जली हुई बहन का वीडियो दिखाकर भाई और पिता, बोले- विधायक के कारण नहीं हुई आरोपियों पर कार्रवाई

  • मृत्युपूर्व बयान का वीडियो क्लिप लिए घूम रहे लड़की के परिजन, बोले-आरोपियों पर नहीं की जा रही कार्रवाई

  • मायके पक्ष के लोग बोले- आरोपियों को बड़ामलहरा विधायक का संरक्षण, इसलिए पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई


 

छतरपुर। भगवां थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए पिछले दिनों जिंदा जला दिया गया था। लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। लड़की के पिता बब्बू लोधी ने बताया कि उसकी बेटी सुशीला को शादी के बाद से ही परेशान किया जाने लगा था और 23 अक्टूबर 2019 की रात उसकी बेटी को जिंदा जला दिया गया। 29 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई थी। बेटी ने मृत्यु के पहले अपने बयान दर्ज कराए थे, इसके बावजूद पुलिस बड़ामलहरा विधायक के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


मातगुंवा थाना क्षेत्र में रगौली पंचायत के कोसमवेर गांव में रहने वाले एक परिवार ने एसपी ऑफिस में दोबारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित बबलू पिता दद्दू लोधी ने एएसपी को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि बेटी सुशीला की शादी मार्च 2018 में भगवां थाना क्षेत्र के नदीखेरा निवासी भरत राजपूत के साथ की थी।


पिछली 23 अक्टूबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने सुशीला के साथ मारपीट करते हुए कैरोसिन डालकर आग लगा दी। इससे उसकी झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी। सुशीला के परिजनों ने गंभीर हालत में सुशीला से बात की तो उसने साफ तौर पर कहा कि उसके साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए आग लगा दी है। इस बयान की वीडियो क्लिप लिए सुशीला के परिजन एसपी ऑफिस दो बार आ चुके हैं।


आरोपी भरत राजपूत, देशराज राजपूत, राजेंद्र राजपूत, नेहा राजपूत, फूलाबाई राजपूत, मुन्नीबाई राजपूत के खिलाफ भगवां थाने में मुकदमा भी दर्ज है। अपराध करने वाले सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जिससे आरोपियों के हौसले बहुत ही बुलंद है। आरोपी आए दिन उनके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।


लड़की के भाई प्रीतम लोधी का कहना है कि बड़ामलहरा विधायक सहित अन्य नेताओं के सरंक्षण के चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में एएसपी जयराज कुबेर का कहना है कि थाना भगवां क्षेत्र का मामला सामने आया है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। मामले की एसडीओपी बड़ामलहरा जांच कर रहे हैं। अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस उनकी लगातार खोज कर रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।