कटनी में बाइक सवार तीन युवकों को टैंकर ने टक्कर मारी; दो की मौके पर मौत, तीसरा दोस्त गंभीर
- कटनी में सुबह हुआ भीषण हादसा, गुस्साए लोगों ने चक्काजाम किया
- लोगों के गुस्सा को देखते हुए पुलिस बल तैनात
कटनी. कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह एक टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक जुहला गांव से कटनी की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह बाइक समेत दूर गिरे और हादसे में दो युवक कुष्ण पटेल और राहुल पटेल की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरा दोस्त सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे वहां पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और ग्रामीणों को समझाने के बाद चक्काजाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।